हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। रावतसर ब्रांच व नोरंगदेसर वितरिका में पानी चलाने की मांग के संबंध में रावतसर तहसील क्षेत्र के किसानों व नहर अध्यक्षों ने बुधवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरड़ा को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सूडा ने बताया कि घग्घर नदी में बाढ़ के हालातों के समय पिछले दिनों रावतसर ब्रांच व नोरंगदेसर वितरिका में किसानों की सिंचाई पानी की एक बार पिट गई थी। इस समय बारिश नहीं होने से फसलों की हालत बहुत ज्यादा खराब है और सिंचाई पानी की बेहद जरूरत है। पानी के बिना ग्वार की फसल खराब हो चुकी है। नरमा व मूंगफली की फसल को सिंचाई पानी की अधिक जरूरत है। इसलिए फसलों को खराब होने से बचाने के लिए रावतसर ब्रांच व नोरंगदेसर वितरिका में सिंचाई पानी छोड़कर पूर्व में पिट गई बारियों का पानी किसानों को दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर एक बारी सिंचाई पानी किसानों को दिया जाता है तो उनकी फसलें बच जाएंगी। पानी न मिलने पर सारी फसलें तबाह हो जाएंगी।