Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
नशे के खिलाफ कार्रवाई की सराहना, एसपी सहित खाकी सम्मानित
by seemasandesh
संकल्प फाउंडेशन हनुमानगढ़ ने आयोजित किया सम्मान समारोह हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के लिए संकल्प फाउंडेशन हनुमानगढ़ की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह राठौड़ सहित अन्य पुलिस कर्मियों का सम्मान कर हौसला अफजाई की गई। सम्मान समारोह जंक्शन के एक होटल में गुरुवार रात्रि को आयोजित हुआ। इस दौरान पाकिस्तान से आई करीब डेढ़ किलोग्राम स्मैक बरामदगी कर एक जने को गिरफ्तार करने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम, जिला विशेल दल सहित एसपी को संकल्प फाउंडेशन की ओर से अभिनंदन पत्र प्रदान कर एवं शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी डॉ. अजयसिंह राठौड़ ने शिरकत की। अध्यक्षता संकल्प फाउंडेशन अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमंत्रित अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. भवानी सिंह ऐरन, एडवोकेट बनवारी लाल पारीक, डॉ. प्रतापसिंह शेखावत, उद्योगपति हरीश जैन थे। समारोह में अतिथियों की ओर से एसपी के अलावा सीओ सिटी प्रशांत कौशिक, जंक्शन थाना प्रभारी अरुण चौधरी, सदर थाना व डीएसटी प्रभारी लखवीर सिंह गिल, डीएसटी के सदस्य राजाराम स्वामी, हर्षवर्धन, अनिल कुमार, लखविंद्र सिंह, अमित कुमार, राजेश, राजेंद्र, रणजीत, अनिल, सुखविंद्र सिंह को सम्मानित किया गया। संकल्प फाउंडेशन सदस्यों व अतिथियों ने पुलिस कार्यप्रणाली की तारीफ की। एसपी डॉ. अजयसिंह राठौड़ ने स्मैक बरामदगी की बड़ी कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाने वाले डीएसटी सदस्य हैड कांस्टेबल राजाराम स्वामी व जंक्शन थाना प्रभारी अरुण चौधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस आमजन के लिए दिन-रात मुस्तैदी से कार्य करती है। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस की अहम भूमिका रहती है। अच्छे कार्य के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए। इससे कार्य करने वाले व्यक्ति का हौसला बढ़ता है। संकल्प फाउंडेशन अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने बताया कि फाउंडेशन नशा मुक्ति महाभियान चला रहा है ताकि आने वाली पीढ़ी को इस गर्त मे डूबने से बचाया जा सके। क्योंकि अपराधों की असल जड़ नशा ही है। साथ ही कहा कि भविष्य में भी फाउंडेशन इसी तरह प्रतिभाओं की हौसला अफजाई के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। फाउंडेशन महामंत्री विजयसिंह चौहान ने कहा कि फाउंडेशन नशे के विरुद्ध युवाओं को जागरूक करने के लिए संकल्पित है। इसके साथ-साथ समाज के प्रत्येक वर्ग में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाकर मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद बिश्नोई ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखते हुए बढ़ते हुए नशे पर प्रकाश डाला तथा किस प्रकार कानून के माध्यम और पुलिस की कार्यशैली और आमजन के सहयोग से नशे पर रोक लगाई जा सकती है, इस पर विचार रखे। मंच के माध्यम से नशे के विरुद्ध बढ़ रहे अपराधों के कानून को और अधिक शक्ति से लागू करने की अपील की। इस मौके पर डॉ. बीके चावला, डॉ. प्रदीप सहारण, बेबी हैप्पी कॉलेज के डायरेक्टर तरुण विजय, एडवोकेट प्रदुमन सिंह परमार, प्रतापसिंह, प्रहलाद शर्मा, लायंस क्लब अध्यक्ष मोहित बलाड़िया, विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक, संकल्प फाउंडेशन के रामनिवास मांडण, जसवीर शर्मा, राजेश मदान, दीपक कश्यप, अशोक सुथार, राधेश्याम सिंगला, कृष्ण कुमार जांगिड़, भारतेंदु सैनी, पदमसिंह राठौड़, अशोक छोडा, विजय गोंद, दुलीचंद चांवरिया, भूपसिंह राठौड़, अंकित अरोड़ा, विकास शर्मा, अनिल बिश्नोई आदि मौजूद रहे।