नशा मुक्ति एवं मनोरोग शिविर का आयोजन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा के निर्देशानुसार जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई एवं तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से शुक्रवार को रावतसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नशा मुक्ति एवं मनोरोग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला नोडल अधिकारी वरिष्ठ मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ. ओपी सोलंकी, तंबाकू प्रकोष्ठ प्रभारी नीपेन शर्मा, डीईओ त्रिलोकेश्वर शर्मा एवं एनसीडी काउंसलर कमल किशोर किरोड़ीवाल मौजूद रहे। डॉ. ओपी सोलंकी ने कैम्प के दौरान आने वाले सभी मरीजों को माह के हर दूसरे शुक्रवार को लगने वाले मानसिक स्वास्थ्य कैम्प के बारे में अवगत कराया एवं मानसिक रोगों की जानकारी दी। कैम्प में विभिन प्रकार के नशा व मानसिक रोगों से संबंधित मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सामाजिक कार्यकर्ता नीपेन शर्मा ने तंबाकू एवं इससे बने पदार्थांे का सेवन न करने के लिए जागरूक किया। शिविर में आए मरीजों की नशा छोड़ने के लिए काउंसलिंग की। शिविर में 39 मरीजों का उपचार कर दवा का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से दिए गए निर्देशानुसार कैम्प के पश्चात सीएचसी स्टाफ का 30 मिनट काउंसलिंग सेशन लिया गया। इसमें मानसिक स्वास्थ्य एवं नशे से दूर रहने के बारे में चर्चा की गई।