गोलूवाला (सीमा सन्देश न्यूज)। नवचयनित आरएएस अंकित मिमानी का शनिवार को भीमराव अंबेडकर कॉलेज श्रीगंगानगर में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में निशुल्क मार्गदर्शन कर रहे कॉलेज के प्रोफेसर सी पी जांदू द्वारा माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीपी जांदू ने बताया की महाविधालय में निशुल्क उड़ान कोचिंग के माध्यम से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं का निशुल्क मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है,और अंकित मिमानी ने राजस्थान के टॉप सौ में स्थान हासिल कर गुरुजनों, माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। अंकित मिमानी ने कहा की उन्होंने अपने इंटरव्यू की तैयारी सीपी जांदू सर और निशुल्क उड़ान कोचिंग और महाविधालय के स्टाफ के मार्गदर्शन में की थी,साथ ही साथ मॉक इंटरव्यू के बेहतरीन माहौल के कारण बेहतर ढंग से इंटरव्यू दे पाए। अंकित मिमानी ने तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कहा की जो छात्र अपनी तैयारी में निरंतरता बनाये रखते है,उनके लिए सफलता का रास्ता काफी आसान हो जाता है,साथ ही अपने आत्मविश्वास को हमेशा मजबूत बनाये रखना चाहिए और अपने लक्ष्य के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए।