Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नमक कारोबारी की हत्या पर BJP-RLP ने सरकार को घेरा:केन्द्रीय मंत्री शेखावत बोले- सोनिया CM गहलोत से करें सवाल, हनुमान बेनीवाल बोले- CBI से हो जांच

जयपुर

नागौर जिले की नावां सिटी में नमक कारोबारी और हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया की शनिवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में BJP और RLP दोनों पार्टियों ने प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरा है। राजस्थान सरकार के उप मुख्य सचेतक और कांग्रेस विधायक महेन्द्र चौधरी का FIR में नाम आया है। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा अब नावां शहर में खुलेआम फायरिंग हो गई। अपराधी जीत रहे हैं, पुलिस हार रही है। कारण यह है कि गहलोतजी ने पुलिस और इंटेलीजेंस को पक्ष-विपक्ष की जासूसी में लगा रखा है।

एक तरफ अपराधी सार्वजनिक तौर पर अपने मामले निपटा रहे हैं, दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों की प्राइवेसी खतरे में हैं। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा हम विपक्षियों की छोड़िए उनके ही एक कट्टर प्रतिद्वंदी नेता को भी यही शिकायत है। लेकिन पता नहीं चिंतन शिविर में कांग्रेस आलाकमान तक ये मुद्दा पहुंचा या नहीं। जनता चाहती है सोनिया गांधी राज्य की खत्म हो चुकी कानून-व्यवस्था विशेषकर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल करें।