भरतपुर (वार्ता). राजस्थान के भरतपुर में उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव नगला कडईया में आज अलसुबह आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद नकाबपोश बदमाश एक ग्रामीण के घर से एक लाख रुपए की नकदी और जेवर को लूटकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि आज अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे दो बोलेरो में सवार आठ बदमाशों ने घर के मेन गेट की कुंडी तोड़कर 27 वर्षिय शिव सिंह गुर्जर के घर मे प्रवेश किया और आते ही घर में सो रहे पति पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। बताया गया कि बदमाशों ने शिव सिंह गुर्जर से 15 दिन पहले ताऊ के लड़के को बेचे गए खेत की एवज में मिले 11 लाख 30 हजार रुपए की मांग भी की लेकिन जब शिव सिंह गुर्जर ने बदमाशों को बताया कि उसने ये रकम आॅनलाइन पेमेंट के रूप में ली थी तो बदमाश आगबबूला हो गए।
उन्होंने पति-पत्नी के साथ अवैध देशी कट्टे के वट से मारपीट करते हुए पूरे घर के सामान को अस्त व्यस्त कर तलाशी ली जिसमे उन्हें एक लाख की नकदी एवं जेवर हाथ लगे जिन्हें लेकर एऐ शिव सिंह, सपना और उसके दोनों बच्चों को कमरे में बंद कर फरार हो गए। शिव सिंह ने सुवह करीब पांच बजे कमरे का गेट तोड़ पुलिस को घटना की सूचना दी। कंट्रोल रूम पर सूचना देने के बाद उच्चैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी करवाई लेकिन जब तक बदमाश फरार हो चुके थे। बदमाशों की इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।