जयपुर
राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश प्रभारी अजय माकन जयपुर पहुंच गए है। दोनों नेता 7 बजे कांग्रेव विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस के विधायक जयपुर पहुंच गए है। माकन और खड़गे की उपस्थिति में सभी विधायक नए सीएम को लेकर रायशुमारी करेंगे। दोनों नेता विधायकों से पर्ची पर सीएम कैंडिडेट नाम की राय ले सकते हैं। विधायकों की सीएम पंसद को आलाकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। आपको बता दें सचिन पायलट भी कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो गए है। खड़गे के साथ राज्यसभा सांसद नीरज डांगी साथ दिखाई दिए। नीरज डांगी गहलोत समर्थक माने जाते हैं।
गहलोत समर्थक नेताओं की नींद उड़ी
राजस्थान के तेजी से बदलते घटनाक्रम के मद्देनजर गहलोत समर्थक मंत्रियों-विधायकों की नींद उड़ गई है। राज्य में नेतृत्व परिवर्तन तय माना जा रहा है। सीएम गहलोत की वजह से ये नेता व्यक्ति एक पद सिद्धांत के लागू होने के बाद भी सरकार और संगठन में दो-दो पदों पर जमे हुए थे। एक पद सिद्धांत का नियम सीएम गहलोत पर लागू होने के बाद इस फॉर्मूले के तहत अब उन्हें एक पद से इस्तीफा देना होगा। गहलोत समर्थक मंत्री सुभाष गर्ग का कहना है कि यह रायशुमारी का समय नहीं है। 2 साल पहले बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने की साजिश रची गई थी। गर्ग ने कहा कि पद खाली होने के बाद रायशुमारी होती है। यह रायशुमारी का वक्त नहीं है। कांग्रेस आलाकमान का फैसला सभी को मंजूर होगी। सीएम गहलोत ने जैसलमेर में कहा कि अगला सीएम वो नेता होगा जो प्रदेश में सरकार का रिपीट करवा सके। सीएम चयन के लिए विधायक दल की बैठक बुलाना और कांग्रेस आलाकमान पर छोड़न पुरानी परंपरा रही है। आज भी उसी की झलक देखने को मिलेगी।