Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नए साल में शीतलहर, बर्फ जमेगी

जयपुर

राजस्थान में तीन दिन चला बारिश का दौर आज थम गया। जयपुर समेत पूरे राजस्थान में आज मौसम साफ रहा। धूप खिली। इससे पहले सुबह-सुबह ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। वहीं अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान 4 से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, चूरू में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। जयपुर मौसम केन्द्र ने आने वाले दिनों में तापमान गिरने और नए साल से उत्तरी हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है। राज्य में एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होगा, जिससे बर्फ जमने जैसी स्थिति बन सकती है।

जयपुर में आज सुबह अजमेर रोड, जोबनेर रोड पर घना कोहरा छाया। विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रही। हालांकि कोहरे का असर ज्यादा देर नहीं रहा और सूरज चढ़ने के साथ ही आसमान साफ होने लगा और धूप खिलने लगी। गलन भरी सर्दी से बचने के लिए लोगों ने अलाव भी जलाए। जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। जयपुर के अलावा बीकानेर, सीकर, जैसलमेर, अलवर, झुंझुनूं, नागौर और करौली जिलों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *