बीकानेर
जिले के 1.77 लाख टीनएजर्स को 3 जनवरी से वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार ने प्रदेश में 15 से 18 आयु वर्ग के 53 लाख 15 हजार 974 किशोर-किशोरियों को वैक्सीनेशन योग्य माना है। बीकानेर में 18 प्लस आयु वर्ग वालों को 26 लाख डोज लगाई जा चुकी है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि हैल्थ डिपार्टमेंट ने फिलहाल इनकी संख्या ही जारी की है। इसकी प्लानिंग पर चर्चा हो रही है। बकौल सीएमएचओ, बच्चों को स्कूल जाकर वैक्सीन लगवाने पर भी विचार किया जा रहा है। सरकार के स्तर पर निर्णय होते ही इसे यहां भी लागू कर देंगे। फिलहाल उन्हीं बूथ पर टीनएजर्स का भी वैक्सीनेशन कराएंगे, जहां पर 18+ वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। गौरतलब है कि 10 जनवरी से 60 प्लस के अस्वस्थ बुजुर्गों और हैल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज भी लगाई जाएगी।