Monday, February 17निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नए साल की पार्टी में पुलिस की सख्ती

बीकानेर

अगर नए साल के स्वागत के नाम पर शराब पीकर हुडदंग मचाने का प्लान है तो जरा संभल जाएं। पुलिस ने ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। जो रात की सर्दी में भी सड़क पर हुडदंगियों पर नजर रखने का काम करेगी।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने तथा आयोजन के नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।असामाजिक तत्व नववर्ष के बहाने महिलाओं के साथ छेड़खानी तथा भद्र परिवारों के साथ शरारतें कर सकते हैं। ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एवं विशेष सतर्कता को ध्यान में रखते हुए एवं कोरोना महामारी में सरकार व राज्य सरकार की नई गाईडलाईन की पालना करवाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैँ। बीकानेर शहर क्षेत्र के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह इन्दोलिया को बनाया गया है जिनकी सहायता के लिए सीओ सिटी दीपचन्द व सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया को लगाया गया है ग्रामीण क्षेत्र में प्रभारी अधिकारी श्री सुनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को बनाया गया है जिनके साथ सीओ डुंगरगढ, नोखा, लुणकरनसर, खाजुवाला व कोलायत को लगाया गया है। जिनको अपने अपने क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *