धानमंडी में काम करने वाले मजदूरों के मोबाइल फोन चोरी
by seemasandesh
मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाना में सौंपा परिवाद हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन की नई धानमंडी में काम करने वाले बिहार निवासी तीन मजदूरों के रात्रि को कमरे में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन अज्ञात जना चोरी कर ले गया। बताया जा रहा है कि चोरी हुए दो मोबाइल फोन के कवर में करीब 35 सौ रुपए की नकदी भी थी, वह भी चोरी हो गई। शुक्रवार को इन मजदूरों ने जंक्शन पुलिस थाना पहुंच अज्ञात जने के खिलाफ चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद सौंपा। जानकारी के अनुसार रणजीत कुमार पुत्र अर्जुनराम निवासी गांव वीरनगर बिसरिया जिला अरड़िया बिहार ने बताया कि वह अपने साथी रविन्द्र कुमार पुत्र बिन्दूराम तथा राजीव पुत्र अशोक राम निवासी बिलसारा जिला अरड़िया बिहार के साथ जंक्शन की नई धानमंडी में जगरामा ट्रेडिंग कम्पनी दुकान पर कार्य करता है। इन्हीं के मकान में रहते हैं। गुरुवार रात्रि करीब 11 बजे वह अपने कमरे में सो गए। उस समय उनके तीन मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगे हुए थे। उनके सोने के बाद रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति कमरे में घुसकर चार्जिंग पर लगे तीनों मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। उसके मोबाइल फोन के कवर मेंं 2 हजार रुपए एवं राजीव के मोबाइल फोन के कवर में 15 सौ रुपए थे, वह भी चोरी हो गए। शुक्रवार सुबह वे उठे तो मोबाइल फोन गायब थे। उन्होंने मोबाइल फोन व रुपए चोरी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।