खाजूवाला (सीमा सन्देश)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वीर शिरोमणि हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप की जयंती को धर्म रक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर रविवार को एक गोष्ठी संघ कार्यालय में आयोजित कि गई। अशोक विजय ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिला प्रचारक ने उनकी वीरता एवं सघर्षों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद अन्य वक्ताओं ने भी अपने.अपने विचार रख महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। भोजराज लेखाला ने बताया कि संघ की धर्मजागरण गतिविधि द्वारा सभी खंड व मंडल केंद्रों पर इस बार कुटुंब शाखा के माध्यम से घरों में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाएगी। श्यामलाल जांगिड़, मनीराम ज्याणी, राजकुमार ठोलिया, पवन पंचारिया व अजय मिड्ढा आदि मौजूद रहे।