जयपुर
राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दो दिन बाद मावठ होने की संभावना है। जिसके प्रभाव से तापमान गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी के बाद बीकानेर, जोधपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश (मावठ) शुरू होने की संभावना है। 5 जनवरी को इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर रहेगा।
इससे पूर्वी राजस्थान में जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक जिले में बारिश के साथ ओला वृष्टि की प्रबल संभावना है। अलवर व दौसा जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। इसी तरह, पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चुरू, जोधपुर व नागौर जिले में भी आकाशीय बिजली के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, पाली व श्रीगंगानगर में मेघगर्जन होगा।