जिम्मेवार अधिकारी के न मिलने पर धरना लगाकर किया प्रदर्शन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। मजदूरी का भुगतान करवाने की मांग को लेकर तोला एसोसिएशन नई धानमंडी हनुमानगढ़ जंक्शन व श्री धानका तोला मजदूर यूनियन पीलीबंगा के बैनर तले तोला मजदूरों ने शुक्रवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले किसी जिम्मेवार अधिकारी के न मिलने से आक्रोशित तोला मजदूरों ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में धरना लगा दिया। सूचना पर तहसीलदार हर्षिता मिड्ढा मौके पर पहुंची। करीब बीस मिनट तक धरना-प्रदर्शन के बाद तोला मजदूरों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण बागड़ी के अनुसार वर्तमान में सरसों का सीजन चलते हुए करीब 2 माह का समय हो चुका है। लेकिन अभी तक तोला मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। जबकि तोला मजदूरों के परिवारों के सदस्यों का इसी मजदूरी से गुजारा होता है। उनके पास आय का अन्य कोई साधन नहीं है। उन्होंने बताया कि मजदूरी का भुगतान करने की मांग के संबंध में कई बार सोसायटी के अधिकारियों व मंडी समिति सचिव को कई अवगत करवाया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे मजदूर परिवारों का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। मजदूरों में रोष है। उन्होंने तहसीलदार से तोला मजदूरों की मजदूरी दिलवाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि समय रहते मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया तो तोला मजदूरों को मजबूरन हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ेगा। इस मौके पर सतपाल दामड़ी, महावीर, धर्मवीर, विजय कुमार, विकास, जगदीश, सन्तराम सहित कई तोला मजदूर मौजूद थे।