ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर डबलीवास पेमा के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव डबलीवास पेमा निवानी नानकराम को करीब दो साल पहले रुपयों की जरूरत थी। नानकराम ने अपने पिता से हिस्से में आई कुल 2 बीघा जमीन 1. 50 लाख रुपए में जगदीश पुत्र कुम्भाराम को रहन की थी। अब जगदीश को नानकराम पैसे देने से मुकर गया है और जमीन देने से भी मुकर गया है। इस पर पूर्व सरपंच बालचन्द ज्याणी के घर पर पंचायत भी की गई थी, जिसमें नानकराम ने पांच-सात दिन में पैसे देने के लिए गांव के मौजिज व वार्ड पंच करनैल सिंह के सामने हामी भरी थी। जब पंचायत ने दोबारा पैसे देने के लिए कहा तो मीरा पत्नी नानकराम और नानकराम पुत्र कर्मसिंह ने कहा कि हमारे पीछे भी आदमी हैं। हम पैसे नहीं देंगे। तब नानकराम ने अपनी पत्नी मीरा को आगे कर जगदीश व पंचायत सदस्यों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक को एक झूठा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था जिसमें उसने जगदीश व पंचायत के सदस्यों पर घर में घुस कर गालियां निकालने व धमकी देने का आरोप लगाया था। एक माह पूर्व जगदीश पुत्र कुम्भाराम ने सदर पुलिस थाना में परिवाद सौंपा था। लेकिन जांच अधिकारी की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही। पुलिस की धीमी कार्यप्रणाली के कारण दोषियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर बालचंद ज्याणी, विनोद, रजीराम, मांगीलाल, रामप्रताप, करनैल सिंह, मनीष, सुनीता, जगदीश सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।