अडाणी ग्रुप से जुड़े विदेशी निवेशकों को लेकर आई नेगेटिव खबर से कैपिटल मार्केट में हलचल मच गई, क्योंकि ग्रुप की कंपनियों में सैकड़ों विदेशी निवेशकों के अरबों डॉलर लगे हुए हैं। मॉर्निंगस्टार इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, अडाणी ग्रुप की छह कंपनियों में 556 ग्लोबल फंड ने भारी भरकम निवेश किया हुआ है। उनके निवेश की मार्केट वैल्यू लगभग 3.52 अरब डॉलर (25,961 करोड़ रुपए) है।
ग्रुप की कंपनियों में 14 जून से ही हो रही है बिकवाली
इस खबर को लेकर अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में इस हफ्ते बड़ी उथल-पुथल रही है। उन शेयरों में 14 जून, सोमवार से ही बिकवाली हो रही है। असल में ग्रुप की कंपनियों में जिन विदेशी निवेशकों ने पैसा लगाया हुआ है, उनमें से तीन को लेकर एक नेगेटिव खबर आई थी। खबर के मुताबिक, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) ने तीन विदेशी निवेशकों के एकाउंट फ्रीज कर दिए हैं। हालांकि, विदेशी निवेशकों और अडाणी ग्रुप, दोनों ने उस खबर का खंडन किया था।
कथित मामला जून 2016 का, ग्रुप से कोई लेना-देना नहीं
जब NSDL ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि संबंधित एकाउंट एक्टिव हैं, तो ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में सुधार आया। लेकिन आज फिर अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। यह सच है कि NSDL ने तीन विदेशी निवेशकों- एल्बुला इनवेस्टमेंट फंड, क्रेस्टा फंड और APMS इनवेस्टमेंट फंड के एकाउंट फ्रीज किए हैं। लेकिन यह जून 2016 का दूसरा मामला है, जिसमें NSDL ने सेबी के निर्देश पर एकाउंट फ्रीज किए थे। इस मामले का अडाणी ग्रुप की कंपनियों से कोई लेना-देना नहीं था।
ETF, इंडेक्स फंड, म्यूचुअल फंड वगैरह का निवेश
आइए देखते हैं कि अडाणी ग्रुप की किन कंपनियों के शेयरों में किस तरह के निवेशकों का पैसा लगा हुआ है। मॉर्निंगस्टार इंडिया के मुताबिक, अडाणी ग्रीन, अडाणी टोटल गैस, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी पावर, अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स में ETF, इंडेक्स फंड, म्यूचुअल फंड वगैरह का निवेश है।
अडाणी ग्रुप की कंपनियों में 286 घरेलू फंड का निवेश
जानकारी के मुताबिक अडाणी ग्रुप की कंपनियों में लगभग 286 घरेलू फंड का निवेश है। इस निवेश की मार्केट वैल्यू फिलहाल 0.450 अरब डॉलर (लगभग 3,320 करोड़ रुपए) है। जहां तक घरेलू और विदेशी निवेशकों के कुल निवेश की बाजार वैल्यू की बात है तो यह 3.9 अरब डॉलर (लगभग 28,750 करोड़ रुपए) है।