घड़साना (सीमा सन्देश)। घड़साना क्षेत्र के गांव 9 एमजीएम देसली के निकट एक खेत मे संदिग्ध कबूतर मिला। इसे पुलिस ने अपनी देखरेख में रखवाया है। जानकारी के अनुसार घड़साना क्षेत्र के गांव 9 एमजीएम देसली से करीब 4 किमी दूरी पर एक किसान ने खेत मे संदिग्ध कबूतर देखा। इसके पंख पर कुछ लिखा हुआ बताया गया है। किसान ने सरपंच को सूचना दी और सरपंच ने पुलिस को अवगत करवाया। घड़साना पुलिस थाना की टीम मौकास्थल गांव 9 एमजीएम के निकट किसान के खेत के पहुंची और कबूतर को पकड़ कर थाने में ले आया गया। पुलिस ने गुप्तचर एजेंसियों सहित जिले के अफसरों को मामला बताया। पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिहाग ने बताया कि उक्त संदिग्ध कबूतर को किसान के खेत से पकड़कर थाना में लाया गया और यहां से वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।