नई दिल्ली
कोरोना की तीसरी लहर के बीच देश में बेरोजगारी फिर बढ़ने लगी है। प्राइवेट थिंक टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में बेरोजगारी दर 7.9% रही जो नवंबर (7.0%) के मुकाबले ज्यादा है। CMIE के अनुसार अगस्त 2021 (8.3%) के बाद यह बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है।
9% पर पहुंची शहरी बेरोजगारी दर
CMIE के ताजा डेटा के मुताबिक दिसंबर में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 9.3% पर पहुंच गई है। नवंबर में ये 8.2% थी। ग्रामीण बेरोजगारी दर भी दिसंबर में बढ़कर 7.3% पर पहुंच गई है। कई अर्थशास्त्रियों को चिंता है कि ओमिक्रॉन पिछली तिमाही में देखे गए आर्थिक सुधार को नुकसान पहुंचा सकता है।