पुणे
महाराष्ट्र में कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत एक आदेश जारी किया, जिसमें लोगों को समुद्र तटों, खुले मैदानों, समुद्र के किनारों, सैरगाहों, बगीचों, पार्कों या इसी तरह के सार्वजनिक स्थानों पर रोजाना शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक जाने से 15 जनवरी तक रोक दिया गया है। डीसीपी (संचालन) एस चैतन्य ने आदेश जारी किया। यह आदेश शुक्रवार दोपहर एक बजे से लागू हुआ और 15 जनवरी तक लागू रहेगा।