Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

देश का सबसे बड़ा सोलर पार्क बीकानेर में

बीकानेर

कोयले की कमी से जूझ रहे राजस्थान को बिजली संकट से बचाने के लिए थर्मल के बजाय अब सोलर का सहारा लिया जाएगा। प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का सबसे बड़ा सोलर पार्क बीकानेर के पूगल में स्थापित होने जा रहा है, जहां से चार हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। फिलहाल राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) को दो हजार मेगावाट और शेष दो हजार राजस्थान रिन्युएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड (RRECL) की ओर से लगाया जाएगा। हालांकि अकेले बीकानेर से सरकार का लक्ष्य छह हजार मेगावाट का उत्पादन करना है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने पिछले दिनों बीकानेर के पूगल में सोलर पार्क के लिए भूमि आवंटित की है। ये पार्क पूगल के रामसर छोटा बंदरवाला में है। यहां RVUNL खुद 810 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाएगा, जबकि शेष जमीन पर प्राइवेट फर्म को ठेका दिया जाएगा। ये फर्में राजस्थान सरकार को बिजली कम कीमत पर उपलब्ध कराएगी।

RVUNL की ओर से इस प्रोजेक्ट को लगाने के लिए कंसलटेंसी फर्म का टेंडर निकाल दिया गया है। जो प्राइवेट फर्म ज्यादा से ज्यादा लाभ सरकार को दे सकेगी, उसके साथ अलग अलग प्रोजेक्टर में करीब साढ़े ग्यारह सो मेगावाट का उत्पादन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *