Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

देशी शराब के 104 पव्वे पकड़े:पुलिस पहुंची तो मोहल्ले के लोग बने आरोपी के मददगार, पुलिस कर रही तलाश

श्रीगंगानगर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालचंद की ढाणी इलाके में बुधवार को पुलिस ने 104 पव्वे देशी शराब बरामद की। पुलिस को इस इलाके में शराब की बिक्री होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम एसआई पवन कुमार की देखरेख में पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से देशी शराब कब्जे में ले ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
मोहल्लेवालों ने की आरोपी की मदद
पुलिस को बुधवार को शहर के लालचंद की ढाणी इलाके में देशी शराब की बिक्री होनेकी सूचना मिली। दबिश दी तो आरोपी प्रेमनगर निवासी मोहनलाल पुत्र संतराम देशी शराब की बिक्री करते मिला। जैसे ही पुलिस पहुंची मोहनलाल भाग गया। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो मोहल्ले के लोगों ने पुलिस का ही विरोध किया। ऐसे में आरोपी को पर्याप्त समय मिल गया और वह मौके से फरार हो गया।
कर रहे हैं तलाश
मौके पर पहुंचे एसआई पवन कुमार ने बताया कि आरोपी का पता लगा लिया गया है। उसके छिपने ठिकानों की जानकारी जुटाकर, संभावित स्थानों पर दबिश दे रहे हैं। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने देशी शराब जब्त कर ली है।