Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

देवनानी बोले-गहलोत अडाणी के साथ हैं या राहुल गांधी के:पायलट समर्थक MLA इंद्राज बोले-पानी नहीं मिला तो सरकार के सब काम धुल जाएंगे

जयपुर. विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान सचिन पायलट समर्थक विराटनगर से कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर ने ईआरसीपी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर सवाल उठाए। इंद्राज गुर्जर ने कहा- पानी की भारी कमी है। अगर ईआरसीरपी नहीं आई तो हमारे 13 जिलों में पानी नहीं बचेगा। पीएम मोदी भी दौसा आए औार ईआरसीपी पर गोलमाल करके चले गए। राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार ईआरसीपी पर एक दूसरे के पाले में गेंद डाल रहे हैं। जलशक्ति मंत्री राजस्थान के हैं, क्यों समाधान नहीं निकालते। कोई कमी है तो केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर समाधान निकालना चाहिए। जनता इस बात को नहीं मानती कि कि कौनसी पार्टी ने क्या किया? पानी देने में विफल रहे तो जनता न कांग्रेस को बख्शेगी और न बीजेपी को। विधानसभा में ईआरसीपी पर विशेष चर्चा करनी चाहिए।

लोगों को पानी नहीं मिला तो हमारे कामों पर पानी फिर जाएगा

इंद्राज गुर्जर ने कहा- पूर्वी राजस्थान के13 जिलों में लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। हमने सड़क अच्छी बनाई, अंग्रेजी स्कूनल अच्छे बनाए, सड़क अस्पताल बनाए, हमने सब अच्छा बनायाा लेकिन जब लोगों को पानी नहीं मिलता है तो इन सब कामों पर पानी फिर जाता है। आज हम सत्ता में हैं, कल पता नहीं कौन होगा? आगे जनता जवाब मांगेगी कि ईआरसीपी के इस प्रोजेक्ट का लटकाने का दोषी कौन होगा। जिस भी स्तर पर कमियां हैं, हमें उन्हें ठीक करके आगे बढ़ना होगा।

राठौड़ ने किया समर्थन, रघु शर्मा का तंज
इंद्राज गुर्जर ने जब ईआरसीपी पर विशेष सत्र बुलाने का सुझाव दिया तो उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि यह उत्तम सुझाव है। ईआरसीपी पर सत्र बुलाइए हम बहस करने को तैयार हैं। कांग्रेस विधायक रघु शर्मा ने राठौड़ पर तंज कसते हुए कहा कि राठौड़ साहब, आपके पीछे तो धरातल ही नहीं है।

अडाणी के मुद्दे पर सदन में हंगामा,बीजपी विधायक वासुदेव देवनानी बोले- गहलोत साहब,आप अडाणी के साथ हो या राहुल के

विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान अडाणी को लेकर हंगामा हुआ। बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने बजट बहस के दौरान कहा- केंद्र सरकार राजस्थान का अनुदान बढ़ा रही है इसके बावजूद मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस नेता लगातार पीएम मोदी को गली दे रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रात दिन अडाणी से प्यार करेंगे और राहुल गांधी अडाणी को गाली देते रहेंगे। बताइए गहलोत साहब, आप हो किसके साथ? आप राहुल के साथ हो या अडाणी के साथ।

देवनानी के राहुल गांधी का अडाणी को लेकर जिक्र करने पर मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति की। मंत्री बीडी कल्लाने कहाकि जो सदन का मेंबर नहीं हैं उनका जिक्र करना गलत है। वासुदेव देवनानी ने कहा कि मेरे पास फोटो हैं, मैं तो इतना ही तो पूछ रहा हूं कि अशोक गहलोत किसके साथ हैं, गहलोत और अडाणी के मेरे पास फोटो हैं। मंत्री ममता भूपेश ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इनकी गलत बातें सुनने सदन में नहीं बैठे हैं। देवनानी ने कहा दोनों मंत्री एक बेचारे निरीह आदमी को धमका रहे हैं। यह नहीं चलेगा। ममता भूपेश ने पलटवार करते हुए कहा कि देवनानी साहब, आपने शिक्षा मंत्री रहते क्या क्या किया और क्या कारनामे किए वे सब जानते हैं। इस मुद्दे पर सदन में कुछ देर के लिए तनातनी का माहोल बन गया। बाद में सभापति के दखल के बाद मामला शांत हुआ।