जोहानिसबर्ग
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सोमवार से जोहानिसबर्ग में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 113 रन से जीत हासिल की और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका को वापसी करनी होगी। हालांकि, उनके लिए यह मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि पहले मैच के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी कमजोर पड़ गई है।