Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

दुनिया के सबसे अमीर आदमी बर्नार्ड आरनॉल्ट को एक ही दिन में हुआ 92 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का नुकसान

नई दिल्ली। लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे एलन मस्क ने इसी साल मार्च में दुनिया का सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में टॉप पोजिशन गंवा दी थी। एलन को पीछे छोड़कर बर्नार्ड आरनॉल्ट ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया था। तभी से लूई वीटॉन कंपनी के मालिक और फ्रांस निवासी बर्नार्ड दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। पर हाल ही में बर्नार्ड को जबरदस्त नुकसान हुआ है।
कितना हुआ नुकसान?
बर्नार्ड की लग्जरी फैशन कंपनी लूई वीटॉन को हाल ही में जबरदस्त नुकसान हुआ है और वो भी सिर्फ एक दिन में। मंगलवार को लूई वीटॉन को 11.2 बिलियन डॉलर्स का नुकसान हुआ है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 92,689 करोड़ रुपये है। इससे कंपनी के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है।
बर्नार्ड और एलन की संपत्ति में घटा फासला
लूई वीटॉन को हुए नुकसान से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड और दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन की संपत्ति में फैसला भी घट गया है। दोनों की संपत्ति में फासला अब 11.4 बिलियन डॉलर्स रह गया है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 94,343 करोड़ रुपये है। आने वाले समय में भी अगर लूई वीटॉन को नुकसान होता है तो बर्नार्ड और एलन की संपत्ति का फैसला और भी घट सकता है।
क्या है नुकसान की वजह?
लूई वीटॉन को अचानक से ही जबरदस्त नुकसान हुआ है। ऐसे में मन में यह सवाल आना लाजिमी है कि इसकी वजह क्या हो सकती है? लूई वीटॉन को होने वाला नुकसान की वजह है अमरीका की अर्थव्यवस्था पर कर्ज के बोझ से बढ़ रहा दबाव। अमरीका इस समय कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। इससे लग्जरी आइटम्स की डिमांड में कमी देखने को मिली है। इसका असर लूई वीटॉन समेत दूसरे लग्जरी ब्रांड्स पर भी पड़ा है। डिमांड का घटना ही लूई वीटॉन को होने वाले जबरदस्त नुकसान की वजह है।
आने वाले समय में अगर अमरीका के कर्ज की समस्या नहीं सुलझती, तो लग्जरी ब्रांड्स की डिमांड और घट सकती है।