Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

दुकान से सरसों चोरी करने पर पांच युवक गिरफ्तार:11 बैग लेकर भागे थे, आरोपियों की कार जब्त

श्रीगंगानगर. दो अलग-अलग दुकानों से सरसों से बैग चोरी करने पर पांच अरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से एक कार भी बरामद की गई है। पांचों ने श्रीगंगानगर की धानमंडी से चोरी की थी।

कोतवाली थाने में चोरी के दो मामले दर्ज हुए थे। रायसिंहनगर के 59 आरबी निवासी इंद्राज पुत्र साहबराम और मिर्जेवाला निवासी जगदीप सिंह पुत्र सुखवंत सिंह ने नई धानमंडी स्थित दुकान के आगे से सरसों के 5 और 6 बैग चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था।

श्रीगंगानगर के रहने वाले है पांचों
पुलिस ने टीम बनाकर इलाके में चोरी की वारदातों से जुड़े युवकों पर नजर रखी। इस दौरान नई धानमंडी से थोड़ी ही दूरी पर स्थित हरदीप सिंह कॉलोनी में रहने वाले युवकों पर शक होने पर थाने लाया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर वारदात को अंजाम देने की बात मानी। इस पर हरदीप सिंह कॉलोनी निवासी साहिल तुली ( 29 ) पुत्र सतपाल तुली, अंकित तुली (25) पुत्र सतपाल तुली, भंवरलाल ( 32 ) पुत्र चंद्रभान, बसंती चौक निवासी विष्णु ( 22 ) पुत्र अमरचंद, गांव 12 जैड निवाासी इंद्रजीत सिंह उर्फ मैंगो (25 ) पुत्र सुरेंद्र को गिरफ्तार किया। पांचों आरोपी शहर की हरदीप सिंह कॉलोनी, बसंती चौक और 12 जैड इलाके के रहने वाले हैं। पांचों ने कार से सरसों के बैग चुराए थे। आरेापियों से एक कार भी बरामद की गई है।