Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

दिव्यांगों के जारी करवाए दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट

पीलीबंगा (सीमा सन्देश न्यूज)। उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार बिजारणिया के दिशा-निर्देशानुसार व मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अरोड़ा के मार्गदर्शन में पीलीबंगा उपखंड क्षेत्र के दिव्यांगों के दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करवाए गए। पीलीबंगा उपखंड के जनसेवक हरबंस लाल सहारण द्वारा जनसेवा वाहन के माध्यम से पीलीबंगा उपखंड क्षेत्र के दिव्यांगों अर्पण सिंह पुत्र संतासिंह वार्ड 3 पीलीबंगा गांव, गीता पुत्री दुलाराम वार्ड 2 अमरपुरा राठान, रेणु पत्नी ताराचंद वार्ड 8 गोलुवाला सिहागान, संतोष पत्नी भागीरथ वार्ड 3 हरदयालपुरा को उनके घर से राजकीय जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन ले जाकर मेडिकल टीम डॉक्टर विकास चौधरी, डॉक्टर दलीप यादव, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ संदीप सिहाग व डॉ आदित्य जैन टीम की मौजूदगी में विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगों के दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करवाए गए तथा दिव्यांगों को वापिस उनके घर तक पहुंचाया गया। दिव्यांगों को रोड़वेज रियायती यात्रा पास का लाभ दिलाने के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ के सहयोग से आवश्यक कागजी कार्यवाही को मौके पर ही पूर्ण कर आवेदन लेकर निगम कार्यालय की पास शाखा को प्रेषित किए गए। वहीं ग्राम पंचायत जाखडाÞवाली में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ के सहयोग से गांव में घर-घर संपर्क कर चलने फिरने में होने वाली परेशानी को देखते हुए गांव के दिव्यांगों आरती, सुमित्रा, मनीराम, अजीतराम को रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का वितरण किया गया। हरबंस लाल सहारण ने बताया कि दिव्यांगों के दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट को आॅनलाइन करवाकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन करवाकर लाभ दिलवाने के लिए निस्वार्थ भाव से मदद करने के लिए तत्पर रहने की बात कही। दिव्यांगों के दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करवाने व रोड़वेज रियायती यात्रा पास का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक कागजी कार्यवाही को मौके पर ही पूर्ण करवाने में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा राठान के शिक्षक भवानी शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। दिव्यांगों ने अपने दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट व रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर जनसेवक हरबंस लाल सहारण द्वारा किए गए कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार बिजारणिया व मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अरोड़ा ने जनसेवक हरबंस लाल सहारण द्वारा दिव्यांगों की सहायतार्थ हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जनसेवक हरबंस लाल सहारण व दिव्यांगजन उपस्थित रहे।