दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज एक केस में पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी गई है। दिल्ली के राउज़ ऐवेन्यू कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई और अब सिसोदिया 17 अप्रैल तक जेल में रहेंगे। बकौल सीबीआई, जांच अहम मोड़ पर है इसलिए सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की।