नई दिल्ली
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन आज मौत का आंकड़ा थोड़ा कम हो गया है। दिल्ली में आज कोरोना के करीब 21 हजार नए पॉजिटिव केस आने आने के साथ ही संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 12.5 लाख के पार पहुंच गया है। हालांकि, अब पॉजिटिविटी रेट में मामूली कमी आने के बाद अब यह 26.37 फीसदी पर आ गया है। कोरोना संक्रमण से आज 300 से अधिक मरीजों की मौत भी हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 20,960 नए मरीज मिले हैं, वहीं 311 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 18,063 पर पहुंच गया है। मंगलवार को 19,953 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
बुलेटिन के अनुसार, आज 19,209 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि मंगलवार को यह संख्या 18,788 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 12,53,902 हो गई है और 50,077 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस 91,859 हैं। वहीं, अब तक कुल 11,43,980 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 18,063 हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 79,491 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 62,767 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 16,724 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 17,518,752 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 9,22,039 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 47,704 पर पहुंच गई है।
राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 19,953, सोमवार को 18,043 रविवार को 20,394, शनिवार को 25,219, शुक्रवार को 27,047, गुरुवार को 24,235, बुधवार को 25,986, मंगलवार को 24,149 और पिछले सोमवार को कोरोना संक्रमण के 20,201 नए मामले सामने आए थे।