Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा ने बेच दिए इस कंपनी के 4 लाख से ज्यादा शेयर, 7 रुपये से बढ़कर 70 पर पहुंचे हैं शेयर

नई दिल्ली
दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर में प्रॉफिट बुकिंग की है। यह ईशान डाइज एंड केमिकल्स के शेयर हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर उपलब्ध बल्क डील्स डेटा के मुताबिक, शंकर शर्मा ने 74.15 रुपये प्रति शेयर के दाम पर ईशान डाइज एंड केमिकल्स के 4,14,254 शेयर बेचे हैं। कंपनी के शेयर 22 सितंबर 2022 को बीएसई में 72.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। 
शंकर शर्मा के पास थे कंपनी के 5 लाख से ज्यादा शेयर
ईशान डाइज एंड केमिकल्स के अप्रैल-जून 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा के पास कंपनी के 5,49,000 शेयर या 2.97 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। शंकर शर्मा ने अब कंपनी के 4,14,254 शेयर बेच दिए हैं। इसका मतलब है कि उनके पास कंपनी के 1,34,746 शेयर या 0.73 पर्सेंट हिस्सेदारी बची है। ऐसे में कंपनी के जुलाई-सितंबर 2022 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में शंकर शर्मा का नाम इंडीविजुअल शेयरहोल्डर्स की लिस्ट में नहीं होगा। 

कंपनी के शेयरों ने 1 लाख के बनाए 11 लाख रुपये 
ईशान डाइज एंड केमिकल्स के शेयर 8 मई 2015 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 6.62 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 22 सितंबर 2022 को बीएसई में 72.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 8 मई 2015 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा करीब 11 लाख रुपये होता। ईशान डाइज एंड केमिकल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 177 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 70.25 रुपये है।