Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

दहेज नकार शगुन तौर पर लिया एक रुपया-नारियल

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। दहेज प्रथा के खिलाफ समाज में धीरे-धीरे जागृति आने लगी है। कुछ ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया सुनील डूडी के परिवार ने। डूडी परिवार ने बेटे की शादी में दहेज को नकार शगुन तौर पर एक रुपया और नारियल स्वीकार कर समाज के सामने अनूठा सन्देश दिया। जानकारी के अनुसार 9 मई को हनुमानगढ़ निवासी गणेशाराम डूडी के पुत्र सुनील डूडी का विवाह नोहर तहसील की भोभिया की ढाणी निवासी सुमन के साथ सम्पन्न हुआ। वर पक्ष के धर्मपाल डूडी ने बताया कि विवाह के दौरान दहेज को अस्वीकार करते हुए वधू पक्ष से शगुन के तौर पर एक रुपया और नारियल स्वीकार किया गया ताकि दहेज प्रथा को जड़ से खत्म किया जा सके। क्योंकि दहेज प्रथा काफी वर्षांे से समाज को खोखला करती आ रही है। वधू पक्ष की दहेज से कमर टूट जाती है लेकिन पुरानी प्रथा के चलते समाज में दहेज दिया जाता रहता है जो कि गलत है। आज प्रत्येक समाज को दहेज प्रथा के खिलाफ खड़े होकर एक रुपया-नारियल की प्रथा स्थापित करनी होगी। डूडी परिवार की इस पहल की विवाह में मौजूद ग्रामीणों ने सराहना की। इस मौके पर डूडी परिवार से गोविन्द डूडी, हंसराज डूडी, त्रिलोक डूडी, श्योनारायण गोदारा आदि मौजूद रहे।