दस्तावेज पूरे होने के बावजूद अवैध वसूली करने का आरोप
by seemasandesh
ट्रेफिक इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग, मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। नागौर जिले के डीडवाना के ट्रेफिक इंस्पेक्टर पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए एक ट्रक चालक ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में ट्रेफिक इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई। जानकारी के अनुसार सतनाम सिंह सैनी पुत्र जसवंत सिंह सैनी निवासी सेक्टर 12 एल, हनुमानगढ़ जंक्शन ने बताया कि वह ड्राइवर है तथा ट्रेलर चलाता है। वह 1 जनवरी को एफसीआई पीलीबंगा से बांसवाड़ा एफसीआई के लिए गेहूं लोड कर शाम करीब 4 बजे रवाना हुआ था। गेहूं अंडर लोड था। वह रात्रि 3.15 बजे डीडवाना बाइपास पहुंचा तो यातायात इंस्पेक्टर लिखमीराम जांगिड़ जीप साइड में खड़ी कर खड़ा था। लिखमीराम जांगिड़ ने हाथ देकर ट्रेलर रूकवाया व माल की बिल्टी दिखाने को कहा। उसने बिल्टी दिखाई तो उससे अवैध रूप से 500 रुपए की मांग की गई। लेकिन जब उसने रुपए देने से इनकार किया तो यातायात इंस्पेक्टर ने दुर्व्यवहार किया व गाड़ी की फोटो खींच ली। धमकी दी कि ऐसा चालान बनाकर भेजूंगा कि याद करेगा।