सेंचुरियन
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनका यह फैसला चौंकाने वाला है, क्योंकि वह गुरुवार को भारत के खिलाफ खेलने वाली टीम में शामिल थे। भारत ने सेंचुरियन में खेला गया यह टेस्ट 113 रन से जीता था। इस टेस्ट के बाद डिकॉक दूसरे और तीसरे टेस्ट में पैटरनिटी लीव लेने वाले थे, लेकिन अचानक से उन्होंने संन्यास लेने का एलान किया। हालांकि, डिकॉक वनडे और टी-20 फॉर्मेट में खेलते रहेंगे।
डिकॉक ने संन्यास को लेकर क्या कहा?
डिकॉक ने अपने बयान में कहा- मैं अब अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहता हूं। इसी वजह से टेस्ट से रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया है। डिकॉक जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला आसान नहीं था। मैंने इसके बारे में काफी सोचा है और अपने भविष्य का पूरी तरह से आंकलन किया।