नई दिल्ली
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के नायक रहे कीगन पीटरसन बुधवार को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के कारण न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए, जिससे टीम की उम्मीदों को झटका लगा है। टीम में इस बल्लेबाज की जगह जुबेर हम्जा लेंगे।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान में कहा कि पीटरसन ठीक हैं और उन्हें कोई लक्षण नहीं हैं। बयान के अनुसार, ”क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की चिकित्सा टीम उनसे संपर्क में रहेगी ताकि उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल की जा सके। ”
टीम बुधवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। भारत की मजबूत टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 28 साल के पीटरसन ने छह पारियों में 46 के औसत से 276 रन बनाये थे।