बीकानेर. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ट्यूरिस्ट व श्रद्धालुओं की मांग को ध्यान में रखते हुए थाइलैंड के लिए जयपुर से फ्लाइट व दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन 11 मार्च काे सीकर से चलकर जयपुर, सवाई माधोपुर से यात्रियाें काे लेकर गंतव्य पर पहुंचेगी। यात्रा की अवधि 10 दिन की है। इस दाैरान यात्रियाें काे रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी तथा मल्लिकार्जुन दर्शन का मौका मिलेगा। वहीं 17 से 22 फरवरी यानि 5 रात और 6 दिन का थाइलैंड टूर जयपुर एयरपाेर्ट से शुरू हाेगा। टूर में हवाई यात्रा, थ्री स्टार होटल, कोरल आइलैंड की स्पीड बोट से सैर, बैंकॉक का सिटी टूर, जेम्स गैलरी, रिवर क्रूज़, सफारी वर्ल्ड, अल्काज़ार शो जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं।
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत नए रैक में यात्रियाें काे सफर करवाया जाएगा। ट्रेन थर्ड एसी कोच, आधुनिक किचन-कार से सुसज्जित होगी। यात्रा को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। स्टैंडर्ड कैटेगरी के लिए प्रत्येक यात्री काे 26 हजार 100 रुपए देने हाेंगे। इसमें एसी ट्रेन तथा नॉन- एसी आवास की सुविधा मिलेगी। सुपीरियर कैटेगरी के लिए यात्री काे 29 हजार 260 रुपए देने हाेंगे। इसमें ए सी ट्रेन के साथ एसी आवास की सुविधा मिलेगी। दोनों श्रेणियों में बस नॉन एसी रहेगी।
कंफर्म के साथ होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन व मंदिर दर्शन की सुविधा दी जाएगी। थाइलैंड टूर में हवाई यात्रा, थ्री स्टार होटल, कोरल आइलैंड की स्पीड बोट से सैर, बैंकॉक का सिटी टूर, जेम्स गैलरी, रिवर क्रूज़, सफारी वर्ल्ड, अल्काज़ार शो जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं।
थाइलैंड टूर में मिलेगा भारतीय भाेजन
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक ने बताया कि अक्सर विदेशी टूर्स में भारतीय भोजन की समस्या आती है, लेकिन थाईलैंड के इस टूर में भारतीय रेस्टोरेंटस में ये व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर) उपलब्ध करवाई जाएगी। टूर के लिए प्रति व्यक्ति से 49 हजार 915 रुपए वसूल किए जाएंगे। इसमे यात्री सभी सुविधाएं एक साथ मिलेगी। टूर में ट्रैवल इंस्याेरेंस, टूर गाइड आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि यात्री के पास केवल अपना पासपोर्ट (जो कि 31 अगस्त 2023 तक वैध) होना चाहिए।