Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

थरूर और त्रिपाठी के बाद खड़गे ने भी अध्यक्ष पद के लिए भरा पर्चा, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

नई दिल्ली
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर स्थिति अब साफ होती दिख रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और एमएन त्रिपाठी ने अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। ऐसे में कांग्रेस चीफ के लिए त्रिकोणीय मुकाबले के आसार दिख रहे हैं। नामांकन दायर करने के बाद थरूर ने कहा, ‘मैंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है जिसमें 50 लोगों ने मेरा समर्थन किया है। यह आंकड़ा 60 होगा क्योंकि एक और जगह से फॉर्म आ रहा है जिसे हम 3 बजे के पहले दाखिल करेंगे। देश के 12 राज्यों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारी मदद की है।’