नई दिल्ली
दिल्ली में तेजी से सुधरते कोरोना के मामलों के साथ एक्टिव केस की संख्या घटकर 3.5 हजार से कम हो गई है। वहीं संक्रमण दर भी 0.35 फीसदी के करीब पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में 255 नए मामले सामने आए। वहीं 376 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 23 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से अभी तक 1431139 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 1402850 मरीज ठीक हो गए।
वहीं 24823 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.73 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 3466 हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 1972 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 108 और कोविड मेडिकल सेंटर में 94 मरीज भर्ती हैं। वहीं होम आइसोलेशन में 1037 मरीज भर्ती हैं।
कोरोना से ठीक हो चुके 14 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को 72751 टेस्ट हुए जिसमें 0.35 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटी-पीसीआर से 53885 और रैपिड एंटीजन से 18866 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 20263554 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ हॉट-स्पॉट की संख्या घटकर 6782 रह गई है।