नई दिल्ली
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में बना हुआ है। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में चौथे दिन के खेल का पहला सत्र बारिश की वजह से धुल गया। हालांकि इससे पहले तीसरे दिन का खेल बेहद उतार-चढ़ाव और विवादों भरा रहा। खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी भी देखने को मिली जिसे अंपायरों ने बीच-बचाव कर शांत भी करवाया। इसी दौरान मैदानी अंपायर मराइस इरासमस द्वारा टीम इंडिया को कही गई बात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तीसरे दिन के खेल के आखिरी सत्र में भारतीय गेंदबाज पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट करने की पूरी कोशिश कर रहे थे। विकेट की तलाश में टीम इंडिया ने कई करीबी मामलों के लिए जमकर अपील की। इसकी वजह से वहां मौजूद अंपायरों को भी काफी चौकन्ना रहना पड़ रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद अनुभवी अंपायर मराइस इरासमस भारतीय गेंदबाजों से अपनी परेशानी बताते नजर आए। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग मुझे हर ओवर में हार्ट अटैक दे रहे हो।