Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते जयपुर ग्रेटर का पार्षद गिरफ्तार

जयपुर। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर के पार्षद को तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पार्षद प्लॉट के निर्माण कार्य में व्यवधान नहीं करने की एवज में पैसे मांग रहा था।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर चतुर्थ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उसके प्लॉट के निर्माण कार्य में व्यवधान नहीं करने तथा जेडीए नगर निगम द्वारा नहीं तुड़वाने की एवज में जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड नम्बर 123 के पार्षद रामकिशोर सोयल रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे है। इसके लिए वह तीस हजार रुपयों की मांग कर रहे है।
एसीबी ने करवाया सत्यापन तो मामला सही निकला
एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ रवि के सुपरविजन में एसीबी टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर पुलिस निरीक्षक मूलचंद मीणा के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम ने जेडीए कॉलोनी सामुदायिक केन्द्र के पास पालड़ी मीणा निवासी रामकिशोर सोयल को तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
नगर निगम और जेडीए की ले रहा था जिम्मेदारी
परिवादी ने अपने प्लॉट का काम चलवा रखा है। इस काम में किसी तरह का व्यवधान नही आए इसके लिए पार्षद रामकिशोर सोयल ने परिवादी को भरोसा दिलवाया। कि नगर निगम और जेडीए का कोई भी अधिकारी उसके काम को नहीं रुकवाएगा। उसकी निगम और जेडीए दोनो जगह पैठ है।