सीकर/पलसाना/खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे में आज तीन वाहनों की भीषण भिडंत में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसा खंडेला रोड पर माजी साहब की ढाणी के बीहड़ क्षेत्र में हुआ। जहां जानकारी के अनुसार पहले एक पिकअप व बाइक के बीच टक्कर हुई। बाद में दोनों वाहन सामने से आ रहे बोरवेल मशीन के ट्रक से भिड़ गए। हादसे में बाइक व पिकअप सवार छह जनों की मौत हो गई। जिनमें दो जनों के शव खंडेला के सरकारी अस्पताल भिजवाए गए हैं। बाकी हताहतों को पलसाना अस्पताल ले जाया गया है। अब तक किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार लोग सामोद के रहने वाले थे, जो गणेशजी के दर्शनों के लिए खंडेला आए थे।