Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित

नागपुर (वार्ता). सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में शुक्रवार को शतक जड़कर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सैकड़ा जमाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गये।
रोहित ने यहां वीसीए स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में अपनी पारी की 171वीं गेंद पर चौका जड़कर यह कीर्तिमान रचा। उन्होंने आउट होने से पहले 212 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों के साथ 120 रन बनाये।
रोहित तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), फाफ डू प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका) और बाबर आजम (पाकिस्तान) के बाद तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले चौथे कप्तान हैं।
यह आॅस्ट्रेलिया के विरुद्ध रोहित का पहला और बतौर सलामी बल्लेबाज छठा शतक भी है। वह अब तक टेस्ट क्रिकेट में नौ शतकों के साथ 3257 रन बना चुके हैं।