हर समय रहती है वाहनों के जाम की स्थिति थालड़का (सीमा सन्देश न्यूज)। स्थानीय कस्बे के मिस्त्री मार्केट तिराहे पर सुरक्षा को लेकर के कोई पुख्ता इंतजाम नजर नहीं आ रहे हैं। आपको बता दें कि तिराहे पर मुख्य मार्ग नोहर रावतसर और थालड़का से मसीतावाली हेड मार्ग तिराहे बना हुआ है। इन दोनों मार्गों पर वाहनों का आवागमन सबसे ज्यादा है। इसके चलते हुए तिराहे पर बैरिकेट्स नहीं होने की वजह से वाहनों का हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है जिसको लेकर के आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई बार तो जाम को लेकर के वाहन चालकों की आपसी में तू तू मैं मैं तक की नौबत आ जाती है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि तिराहे पर बैरिकेट्स नहीं होने के कारण कई बार छोटे बड़े हादसे भी हो चुके हैं। क्योंकि दोनों मार्गों पर वाहन तेज स्पीड से आते है। वाहनों की भिड़ंत हो जाती है। तिराहे पर बैरिकेट्स लगाने की मांग काफी समय से हो रही है मगर कोई प्रशासनिक अधिकारी इस पर गौर नहीं कर रहा है। और ना ही दोनों मार्गों पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं हो सके तो दोनों मार्गों पर स्पीड ब्रेकर बन जाए तो भी हादसों में कमी आ सकती है। दुकानदारों ने बताया कि लगता है कोई प्रशासनिक अधिकारी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं उसके बाद में इस तिराहे पर कोई समस्या को लेकर के इंतजाम किए जा सकते हैं। दुकानदार नरेंद्र शर्मा, बलवंत किरोड़ीवाल, दीपक सोनी ,मनोज किरोड़ीवाल, दुलाराम मिस्त्री, डॉ. ओमप्रकाश, पालाराम वर्मा, रामकुमार थोरी, नरेश, साहब राम आदि ने बताया कि तिराहे पर सुरक्षा को लेकर के कई बार रिडकोर विभाग, प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय सरपंच को भी अवगत करवाया अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तिराहे पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। समय रहते तिराहे पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए तो आने वाले भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।