औरंगाबाद। औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव से करीब 500 मीटर दूर पहाड़ी के पास तालाब में डूबने से गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे पांच बच्चों की मौत हो गई।
सोनारचक गांव निवासी अनज यादव के 12 वर्षीय पुत्र शुभम उर्फ गोलू कुमार, उदय यादव के 12 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, 10 वर्षीय धीरज कुमार, सुखेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार एवं योगेंद्र यादव के पुत्र अमित कुमार (12 वर्ष) की मौत हुई। नीरज, प्रिंस और अमित चचेरे भाई हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों ने सुबह में उत्साह के साथ अपने घरों में बहनों से राखी बंधवाई। दोपहर बाद सभी बच्चे पिकनिक मनाने के इरादे से पहाड़ की तरफ गए और वहीं पर तालाब में स्नान करने लग गए। स्नान करने के दौरान डूबने लगे तो बच्चों ने एक-दूसरे को बचाने के लिए हाथ पकड़ लिया और एक-एक कर सभी डूब गए।
ग्रामीणों को जैसे ही जानकारी मिली कि सभी दौड़ते हुए तालाब के पास पहुंचे। तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तालाब से शव को बाहर निकाल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पांचों बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है।
ग्रामीणों ने मुआवजा के लिए कासमा रोड को जाम कर दिया है। घटना की सूचना पर प्रखंड के बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष पहुंचे। सड़क जाम किए ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाने का आग्रह कर रहे हैं। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। पांचों बच्चों के पिता को आपदा विभाग से मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है। डीएम ने घटना पर दुख जताया है।