दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र जी 5 की वेब सीरीज ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। बुधवार की सुबह धर्मेंद्र ने नए लुक की फोटो शेयर करते हुए, फैंस को सीरीज में अपने रोल के बारे में बताया। शेख सलीम चिश्ती के रोल में वो बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे हैं। लंबी सफेद दाढ़ी और पगड़ी में उनका लुक मुगल शासन के दौर से काफी मेल खा रहा है।
सीरीज में मेरा रोल बेहद छोटा है, लेकिन वो इंपॉर्टेंट है- धर्मेंद्र
पोस्ट शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा- दोस्तों, मैं शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभा रहा हूं, जो कि एक सूफी संत थे। सीरीज में मेरा रोल बेहद छोटा है, लेकिन वो इंपॉर्टेंट है। इस किरदार के लिए मुझे आप सभी की शुभकामनाएं चाहिए।’
धर्मेंद्र ने सीरीज से जुड़ा एक और लुक शेयर करते हुए लिखा- ‘ये मेरा दूसरा लुक है, उम्मीद है आपको पसंद आया है।’
दूसरी तस्वीर में धर्मेंद्र बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस को उनका नया गेटअप खूब पसंद आ रहा है।
फैंस ने पोस्ट पर जमकर किया रिएक्ट
धर्मेंद के इस लुक को देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- धर्मेंद्र जी, ये रोल आपके बेहतरीन किरदारों में एक होगा। क्योंकि आप एक शायर भी हैं और उर्दू पर आपकी अच्छी पकड़ है।’ दूसरे फैन ने लिखा- ‘धर्मेंद्र जी आप हर लुक में बेहतरीन दिखते हैं।’ तीसरे फैन ने लिखा- धर्मेंद जी, जूम करके देखने में पता चला कि ये आप है। नहीं तो तो ऐसा लग रहा है ये कोई सूफी संत ही हैं।