पीलीबंगा (सीमा सन्देश)। 17 मई तक घोषित रेड अलर्ट जन शासन पखवाड़े के तहत तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा ने कस्बे के मुख्य सड़कों पर दुकानों का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने ट्रैक्टर मार्केट में आॅक्सीजन सिलेंडर के उपयोग में आ रहे एक सिलेंडर को अधिग्रहित किया। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 7 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर चालान काटे और 17 सौ रुपए जुर्माना राशि वसूली।