Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

तहसीलदार के सूने मकान में चोरी

  • नकदी व सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ, मुकदमा दर्ज
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन के सूर्यनगर में तहसीलदार के पद पर तैनात सरकारी कर्मचारी के सूने मकान में दिनदहाड़े लाखों रुपयों की चोरी हो गई। अज्ञात चोर ताले तोड़कर नकदी के अलावा सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर गए। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। वारदात के समय मकान मालिक सहित पूरा परिवार शहर से बाहर गया हुआ था। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। तहसीलदार सुभाष चन्द्र शर्मा (57) पुत्र रतनलाल शर्मा निवासी गली नम्बर 2, सूर्यनगर, टाउन ने बताया कि वह व उसके दोनों बेटे सरकारी नौकरी करते हैं और हनुमानगढ़ से बाहर पदस्थापित हैं। वह सोमवार को ड्यूटी स्थल पर चला गया। पत्नी को भी साथ ले गया। बच्चे भी अपनी-अपनी ड्यूटी पर शहर से बाहर चले गए। बुधवार को घर पर ताला लगा हुआ था। करीब 11.30 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके मकान के गेट खुले हुए हैं। पड़ोसियों ने अन्दर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था तथा ताले टूटे हुए थे। सूचना मिलने पर वे अपराह्न तीन बजे टाउन पहुंचे। तीनों अलमारियों के लॉक टूटे हुए थे। सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अज्ञात चोर करीब दो लाख रुपए की नकदी के अलावा 8 से 10 तौला सोने व करीब सवा से डेढ़ किलोग्राम चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरों ने घर में घुसकर लॉबी के गेट का ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश किया। चोरों ने तीन ताले तोड़े। तीनों ताले भी चोर अपने साथ ले गए। पुलिस ने अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई सूरजभान को सौंपी है।