कोटखावदा. तहसील कार्यालय में रास्ते के एक विवाद का सुलझाने की एवज में तहसीलदार के रीडर लालचंद शर्मा को एसीबी ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार परिवादी सूरजमल पटवा ने 8 सितम्बर को एसीबी में शिकायत की थी। एसीबी ने 11 सितम्बर को सत्यापन किया और बुधवार को एसीबी की टीम ने अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं तहसीलदार के रीडर लालचंद शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ जारी है।