भीलवाड़ा (वार्ता). राजस्थान में भीलवाडा जिले के हमीरगढ थाना क्षेत्र में चित्तौडगढ़ हाइवे स्थित एक होटल के पास आज तस्कर गौवंश से भरा ट्रक लावारिस हालत में छोड़ भाग गये।
गौसेवा समिति से जुड़े गौसेवक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में कू्ररतापूर्वक भरे गये 23 सांडों को मुक्त करवा दिया, जबकि एक सांड ट्रक में मृत पाया गया। सभी सांडों को गौशाला भिजवा दिया गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने बताया कि हमीरगढ़ थाने के दीवान प्रमोद कुमार को मोबाइल से अल सुबह 4.40 बजे गौसेव से सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 48 भीलवाड़ा- चितोडगढ़ मार्ग पर होटल के सामने एक सफेद रंग का आयसर ट्रक रोड के किनारे खड़ा कर उसमें सवार लोग चले गये। ट्रक मे गोवंश भरा है।
सूचना पर दीवान प्रमोद मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां ट्रक खड़ा मिला। चालक-खलासी मौजूद नहंी थे। ट्रक पर तिरपाल बंधा था, जिसे हटाकर जांच की तो उसमें डबल पार्टेशियन में गोवंश भरे हुए थे। गौवंश के मुंह एवं पैर बंधे थे। उन्हें ठूंस-ठूंस के भरा हुआ था।
ऐसे में क्रेन की सहायता से ट्रक को सुरभी गौशाला ले जाया गया, जहां गौवंश उतारा तो उसमें 23 जीवित सांड और एक मृत सांड मिला। पुलिस को गौसेवक घनश्याम भांबी निवासी हमीरगढ़ ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया गया है कि अज्ञात लोग इस गौवंश को बुचड़ खाने ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें कोई वैध कागजात नहीं मिले। पुलिस ने ट्रक जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।