Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

तरनतारन में हेरोइन बरामद

जालंधर (वार्ता). सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान दौरान पंजाब के जिला तरनतारन के गांव मेहदीपुर से दो किलो 752 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आज सुबह के समय ड्रोन द्वारा गिराए गए प्रतिबंधित वस्तुओं की खेप की उपस्थिति के बारे में विशेष जानकारी पर, बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा गांव मेहदीपुर के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सैनिकों ने गांव के खेत से एक सफेद रंग की थैली बरामद की जिसमें लगभग 2.752 किलोग्राम हेरोइन के तीन पैकेट थे। इसके साथ ही 04 रोशन स्ट्रिप्स और एक संलग्न लोहे का हुक भी बरामद हुआ।