Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सवा किग्रा से अधिक हेरोइन बरामद

जालंधर (वार्ता). सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के सीमावर्ती जिला तरन तारान के गांव मेहदीपुर से एक किलो तीन सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सोमवार सुबह जब बीएसएफ के जवान सीमा सुरक्षा बाड़ के आगे गश्त कर रहे थे, तो उन्हें ग्राम मेहदीपुर के पास के क्षेत्र में एक हरे रंग की प्लास्टिक की बोतल मिली, जो प्रतिबंधित सामग्री हेरोइन से भरी हुई थी।
प्रवक्ता ने बताया कि बोतल को सीमा बाड़ के पास एकत्र बाढ़ के मलबे में छिपा दिया गया था। संदिग्ध नशीले पदार्थ का कुल वजन लगभग 1.3 किलोग्राम है।