Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

तब्बू ने खोला ब्यूटी सीक्रेट, बोलीं- खरीद ली थी 50 हजार की क्रीम,अब नहीं खरीदूंगी

मुंबई

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस तब्बू  हाल ही में भूल भुलैया 2 में वह अपनी ऐक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया। वैसे फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने 30 साल से ज्यादा का वक्त गुजार लिया है। 51 साल की उम्र में भी तब्बू का चार्म बरकरार है। एक रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह खूबसूरत दिखने के लिए कुछ खास नहीं करतीं। हालांकि यह भी बोलीं कि एक बार उन्होंने अपनी मेकअप आर्टिस्ट के कहने पर 50 हजार की क्रीम खरीद ली थी।

अब नहीं खरीदूंगी महंगी क्रीम

फिल्म भूल भुलैया 2 में तब्बू अहम रोल में थीं। उन्होंने अंजुलिका और मंजुलिका नाम की जुड़वां बहनों का रोल निभाया था। मूवी में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी भी लीड रोल्स में थे। तब्बू से जब उनका ब्यूटी सीक्रेट पूछा गया तो उन्होंने फिल्म कंपेनियन को बताया, कोई सीक्रेट नहीं है। मेरी मेकअप आर्टिस्ट मिताली बोलती है, मैम स्किन अच्छी लग रही है, आप कुछ घरेलू नुस्खा अपना रही हैं क्या? मैं कभी उसको बताती हूं कि मैं कभी कॉफी लगा लेती हूं तो कभी कोई प्लांट तो वह बोलती है, आप ऐसा नहीं कर सकतीं। आपको यह क्रीम लगानी चाहिए। और फिर वह कोई 50 हजार रुपये की क्रीम सजेस्ट कर देगी। एक बार खरीद लिया बस आगे नहीं खरीदूंगी।